Home Uncategorized कश्मीर में फिर टूटा आतंक का कहर, बैसरन में मासूमों पर गोली...

कश्मीर में फिर टूटा आतंक का कहर, बैसरन में मासूमों पर गोली चलाने वाले बेनकाब

0

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां के जंगलों में बड़ा तलाशी अभियान चला रही है। जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 दोषियों के स्केच जारी किए हैं। इस बीच आतंकियों की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। इसकी एक टीम श्रीनगर भी पहुंच गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी कई विदेशी पर्यटकों को भी मारने की फिराक में थे। दावा किया जा रहा है कि आतंकी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे।आतंकियों के स्केच भी जारीइस बीच जांच एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, इनमें से 2 हमलावर स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये आतंकी सेना की वर्दी में पहलगाम पहुंचे थे। जांच एजेंसियों ने चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर यह स्केच तैयार किया है। इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। श्रीनगर के बाद अमित शाह पहलगाम भी गए और घटनास्थल का दौरा किया। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मैं भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” कल यानी मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन पर करीब 6 आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।अब्दुल्ला सरकार ने किया मुआवजे का ऐलानजम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सरकार ने बुधवार को हमले में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री उमर ने हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 1-1 लाख रुपये की घोषणा की है।

NO COMMENTS

Exit mobile version