सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने ही उठा दी अपनी ड्रेस, नजारा देख सन्न रह गए लोग



जब भी बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज की बात होती है तो सेक्रेड गेम्स का नाम जरूर आता है. इसके दोनों सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी के अलावा अगर इस सीरीज में जो सबसे ज्यादा चर्चा में आईं वो हैं कुब्रा सैत . एक्ट्रेस ने नवाज की गर्लफ्रेंड का रोल अदा किया था, इस रोल के लिए उन्होंने खूब वाहवाही भी बटोरी थी. कुब्रा सैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. कुब्रा ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई और उसे वो कैमरे के सामने काफी लहरा भी रही हैं. लेकिन पोज देने के चक्कर में उनकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही ऊपर उठ गई और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. इस वीडियो में वो ‘द वरडिक्ट स्टेट’ वेब सीरीज के प्रमोशन में नजर आई थीं. यह वीडियो मीडिया में जैसे ही आया, वो खूब वायरल हुआ था.आपको बता दें, वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा ने टांसजेंडर का रोल निभाया था. एक्ट्रेस का इस वेब सीरीज में नवाज के संग एक इंटीमेट सीन भी था, जो काफी चर्चा में आया था. इस सीरीज में उनका नाम कुकू था और इसके बाद इन्हें कुकू नाम से ही जाना जाने लगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुब्रा एक बेहतरीन एंकर भी हैं और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिल चुका है. लेकिन कुब्रा सैत अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपने झंडे गाड़ रही हैं और लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आ रही है.