Crazy⢠Implements AI Technology to Scan the Dating system & eliminate Scammers From the Database
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट हुआ:किसी का भाई किसी की जान को नाम; वीडियो में लंबे बाल में दिखा डैशिंग लुक






सलमान खान ने वीडियो शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट किया है। उनकी फिल्म का नाम किसी का भाई किसी की जान है। इस फिल्म में सलमान एक बार फिर बड़े बाल वाले लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म को फरहाद शम्जी ने डायरेक्ट किया है।