श्वेता तिवारी ने दिया आपत्तिजनक बयान, MP के गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश



भोपाल; मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है. भोपाल पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि मामले की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्वेता तिवारी भोपाल में एक वेबसीरीज में काम करने के लिए भोपाल आई है, उन्होंने भगवान के खिलाफ विवादित बयान दिया। उनके विरोध में कई हिंदू संगठन खुलकर सामने आ गए है, वह भोपाल में शूटिंग नहीं होने की धमकी दे रही है। एक संगठन ने श्वेता तिवारी का पुतला जलाने की धमकी दी है।