भोपाल MP की गर्मी ने सभी रजियों को पीछे छोड़ा

 भोपाल MP की गर्मी ने सभी रजियों को पीछे छोड़ा

भोपाल

गर्मी के लेहाज़ से मधय प्रदेश ने दिल्ली,राजस्थान ,छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र समित अनिया राज्य को पीछा छोड़ा दिया है राजगढ़ में पारा सबसे ज़्यादा है तीसरे दिन 42 – 43 डिग्री क बीच तापमान चलरहा है। मौसम विभाग की माने तो यह देश में सबसे ज़्यादा है इधर नर्बदामपुरम में रात को तापमान पहली बार 25 डिग्री के पार पहुँच गया। बुधवार – गुरुवार की रतलाम – सतना समित 15 शहरों में पारा 21 डिग्री पारा रहा। भोपाल में पहली बार न्यूतम तापमान 24 .8 दर्ज किया गया है गुरुवार को भी सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे है

राजगढ़ में सबसे ज़्यादा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार ,महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान चंद्रपुरा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर में पारा 40.6 डिग्री से निचे दर्ज किया गया है। दिल्ली में तापमान 39 डिग्री से निचे दर्ज किया गया । स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स प्रतिमपुरा एरिया में 38.8 डेग्रे रहा , जोप्रदेश में सबसे ज़्यादा है । कोटा , बूंदी,चित्तोरगढ , टोंका , डूंगरपुर , बाड़मेर जालोर में पारा 40 डिग्री से ज़्यादा रहा । अन्य शहरों में भी तापमान जतना नहीं रहा । इसलिए बुधवार को राजगढ़ का सबसे ज़्यादा गरम दिन दर्ज किया गया था ।

भोपाल में सबसे गर्म रात पहली बार

इस सीजन में पहली बार भोपाल रात सबसे गरम रही । बुधवार- गुरुवार की रात यहाँ न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । वही इंदौर में पारा 23.5 डिग्री रहा । नर्बदापुरम में 25.8 ,सागर – रतलाम में 23.2 डिग्री रहा , सीधी में 23, राजगढ़ में 22.1, दमोह ने 22.4, रायसेन में 22.2 ,गुना में 21.2 , उज्जैन – नोगावं में पारा 21डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । नर्बदापुरम में पहली बार रात का तापमान इतना अधिक रहा ।

२४ घंटे में बारिश भी हुई

इधर, पिछली २४ घंटे में इंदौर, देवास और बड़वानी में बारिश भी हुई। इंदौर सिटी में हलकी बूंदा बंदी हुई। वही , आंधी भी चली। देवास के कन्नोद में ३ मिमी पानी गिरा, वही बड़वानी के सेंधवा में बूंदाबांदी हुई।

also read : “Ajit Pawar Won’t Join BJP”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *