भोपाल एयरपोर्ट पर योद्धा की शूटिंग शुरू, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे



फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन फिल्म श्रृंखला की पहली फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले भोपाल और सीहोर में करीब एक सप्ताह तक शूटिंग की जाएगी। शूटिंग के लिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार रात को भोपाल पहुंचे। वे यहां होटल ताज में रुके हैं। होटल से लिया गया भोपाल की खूबसूरती का एक फोटो उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी डाला है। सोमवार से राजा भोज एयरपोर्ट पर शूटिंग शुरू कर दी गई। पहले दिन एयरपोर्ट से आने जाने के सीन फिल्माए गए। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने एयर पोर्ट का एक पूरा इलाका कवर का रखा था। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर आंब्रे कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है। शशांक खेतान अपने बैनर मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स के जरिए इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। ‘योद्धा’ से पहले, मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस की कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कपूर एंड संस’ और उनकी हालिया हिट फिल्म ‘शेरशाह’ शामिल हैं।