Crazy⢠Implements AI Technology to Scan the Dating system & eliminate Scammers From the Database
भोपाल : इन मांगों को लेकर बिजलीकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन



भोपाल : सोमवार को बिजलीकर्मियों ने भोपाल में मेडिकल क्लेम पॉलिसी लागू करने समेत नियमित-इंश्योरेंस जैसी 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
दरअसल, दो दिन पहले राजधानी भोपाल में मीटरिंग इंस्ट्रूमेंट में ब्लास्ट होने से बिजली कंपनी के जेई महेंद्र सिंह बुरी तरह से झुलस गए थे। इसके बाद कर्मचारियों के लिए मेडिकल क्लेम पॉलिसी लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है।
वहीं, सोमवार को बिजलीकर्मियों इसको लेकर एमपी नगर स्थित ज्योति टॉकीज के पास बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजलीकर्मियों ने विद्युत दुर्घटना बीमा 50 लाख रुपए दिए जाने की भी मांग भी उठाई।
इन 6 मांगों को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन
विद्युत दुर्घटना बीमा 50 लाख रुपए दिया जाए
विद्युत विभाग मेडिकल क्लेम पालिसी लागू हो
बीजेपी जन संकल्प 2013 पूरा करें
नियमित भर्ती में संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता से नियमित करें
विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित करें
नियमित कर्मचारियों की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल नहीं की जाए