कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया प्रायोजित! बोले- चुनाव में ही ये होता है



भोपालः देश में इन दिनों हिजाब का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है. अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस विवाद को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हिजाब विवाद प्रायोजित है! उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के वक्त ही ऐसे विवाद होते हैं.कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि “भारत में जब भी चुनाव आते हैं कोई ना कोई गैंग प्रकट हो जाता है. कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापसी गैंग. हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है. सभी तार आपस में जुड़े हैं. सब कुछ प्रायोजित है.” इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को हिजाब विवाद पर अपने एक बयान में कहा था कि अगर स्कूल के अंदर असमानता का भाव होगा तो इसके दूरगामी परिणाम बहुत खतरनाक होंगे. इसलिए स्कूलों में समानता का भाव होना जरूरी है. इसलिए ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होना चाहिए.