इस ट्विस्ट के साथ रिलीज हुआ ‘बधाई दो’ का पोस्टर

 इस ट्विस्ट के साथ रिलीज हुआ ‘बधाई दो’ का पोस्टर

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्‍म ‘बधाई दो’ का नया टीजर पोस्‍टर सोमवार को रिलीज किया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने पोस्टर के जरिए यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। पोस्‍टर में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर दूल्‍हा-दुल्‍हन के अवतार में दिख रहे हैं, लेकिन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस सीन के पीछे कोई राज छुपा है, क्योंकि राजकुमार के सिर पर तो दूल्‍हे का सेहरा है, लेकिन उन्‍होंने नीचे पुलिस की वर्दी पहन रखी है। अब यो तो ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर सीन क्या है।भूमि ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अरे यार अब तो यह सीक्रेट कल आउट हो जाएगा। क्योंकि कल आ रहा है हमारा ट्रेलर और हम आ रहे हैं थिएटर्स में। हे भगवान, मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’ राजकुमार ने लिखा, ”कल आ रहा है हमारा ट्रेलर। कल बधाई देना वैसा ही आज भी देना चाहो तो दे सकते हैं।गुप्त नहीं रख सकता, बधाई दो ट्रेलर कल आएगा।”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *