आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद उछला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा निफ्टी 17,550 के पार



भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) के नीतिगत घोषणा के बाद बाजार में जोरदार तेजी है। आरबीआई ने लगातार 10वीं बार प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 4 फीसदी पर, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर स्थिर है। घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ गया। फिलहाल सुबह 10.40 बजे सेंसेक्स 345 अंकों की तेजी के साथ 58,811.45 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 105.50 अंकों की तेजी के साथ 17,569.30 पर है। आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में तेजी दिखाई दी। जिसके चलते सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 110 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई सूचकांक 111.34 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 58,577.31 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 17,497.80 पर पहुंच गया।