अपने ‘झुंड’ के साथ नजर आए अमिताभ, फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म



अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर सामने आया है। इसमें बिग बी अमिताभ की झलक भी देखने को मिली है। अमिताभ अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं। साथ ही ‘झुंड’ मूवी की रिलीज डेट भी घोषणा हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म को जल्द ही देख पाएंगे।मंगलवार को ‘झुंड’ मूवी का टीजर सामने आया। टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीजर को रिलीज किया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे फैंस इसको लेकर कॉमेंट भी करते दिख रहे हैं।’झुंड’ मूवी अगले माह में रिलीज होने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 04 मार्च, 2022 को मूवी थियेटर में रिलीज होगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट कई बार टाली भी जा चुकी है। मगर फिलहाल स्थिति सही बताई जा रही है। इसलिए निर्माताओं की ओर से रिलीज डेट की घोषणा की गई है।