Como Funciona Meetic: Igual que seria el funcionamiento en Meetic? [2023]
अजय देवगन ने ओटीटी पर मारी धांसू एंट्री, बोले, ‘सारा सिस्टम ही जुमलों पर चल रहा है’



उधर इदरीस एल्बा के अगला जेम्स बॉन्ड बनने की खबरें सुर्खियां बन रही हैं और इधर अजय देवगन ने भी किसी एक डिटेक्टिव के तौर पर अपने डिजिटल डेब्यू का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। ‘सारा सिस्टम ही जुमलों पर चल रहा है’ जैसे झन्नाटेदार डॉयलॉग के साथ रिलीज हुआ अजय देवगन की पहली वेब सीरीज ‘रुद्र’ का ट्रेलर इस सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों को और बेताब करने वाला है। हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय खाकी वर्दी वाले किरदार ‘सिंघम’ के बाद अजय देवगन इस बार बिना वर्दी वाले पुलिस अफसर बनने जा रहे है। सीरीज सिर्फ छह एपीसोड की है और इसके हर एपीसोड में रुद्र एक नए अपराधी की तलाश करता नजर आएगा। सीरीज के ट्रेलर में एशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी ध्यान खींचने में सफल रहे।
मशहूर ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक के तौर पर बनी वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में अजय देवगन वही रोल करते दिखेंगे जो ओरीजनल में मशहूर सितारे इदरीस एल्बा ने किया है। अजय देवगन इस बारे में कहते हैं, ‘मेरी कोशिश हमेशा से ही अलग तरह की कहानियां कहने और अच्छे हुनरमंद लोगों के साथ काम करने की रही है। इसके पीछे मूल विचार ये है कि भारत में मनोरंजन के स्तर को और ऊपर ले जाया जाए। डिजिटल दुनिया मुझे रोमांचित करती हैं और मैं इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं।’अजय देवगन परदे पर कई बार पुलिस वाले का रोल कर चुके हैं तो फिर इसमें अलग क्या होगा? इस बारे में वह कहते हैं, ‘वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ बहुत ही असरकारक और अबूझ पहेली जैसी है। मैं खुद इस नई यात्रा के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। हां, ये सच है कि परदे पर पुलिसवाला बनना मेरे लिए नया नहीं है लेकिन इस बार ये किरदार ज्यादा कॉम्प्लेक्स और डार्क है। इस किरदार की शख्सीयत का स्याह होना ही मेरे लिए इस किरदार को करने की मुख्य वजह रही।’वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ की अधिकतर शूटिंग मुंबई में ही हुई है। और इसमें मुंबई को एक पृष्ठभूमि की तरह नहीं बल्कि एक किरदार की तरह रखा गया है। तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा और आशीष विद्यार्थी भी इस सीरीज में अहम किरदारों में दिखने वाले हैं।